Breaking News

ब्रेकिंग : दर्जा मंत्री रहे भाजपा नेता की गला दबा कर हत्या

आत्माराम तोमर (फाइल फोटो)

@ शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर 2021)

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री तथा भाजपा के नेता की गला दबा कर हत्या से सनसनी फैल गई है। बड़ौत के बिजरौल क्षेत्र में रहने वाले आत्माराम तोमर का शव बीती रात उनके घर से मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

मामला बड़ौत के बिजरौल रोड का है। तोमर का शव उनके आवास पर मिला। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की हत्या तौलिए से गला दबाकर की गई।  मौके से उनकी गाड़ी भी गायब मिली है।

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता आत्माराम तोमर का ड्राइवर विजय सुबह के वक्त जब उनके आवास पहुंचा तो दरवाजा बंद था। जब दरवाजा नहीं खुला तो  तोड़कर देखा गया अंदर बिस्तर पर आत्माराम तोमर का शव पड़ा हुआ था। उनके चेहरे पर तौलिया पड़ा हुआ था। इसके बाद ड्राइवर ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

आत्माराम तोमर जनता वैदिक कॉलिज के प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं। उन्होंने 1993 में छपरौली विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था और 1997 में वह भाजपा से दर्जा प्राप्त मंत्री भी रहे हैं। 

   

Check Also

श्रीरामनवमी विशेष :अद्भुत संयोग एक साथ बरसेगी दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद, आखिर क्यों दोपहर में की जाती है श्री राम की पूजा?

🔊 Listen to this रामनवमी का त्योहार भगवान राम को समर्पित है और इस दिन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
17:20