Breaking News

बड़ी खबर :सरकार ने इजाजत नहीं दी तो भी मनाएंगे गणेश उत्सव, चाहे गोली ही क्यों ना खानी पड़े: बीजेपी विधायक

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (02 सितंबर, 2021)

कोरोनाकाल में गणेश चतुर्थी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दबाव में आ गए हैं। उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसवन गौड़ पाटील यत्नाल ने धमकी दी है की सरकार ने अगर इजाजत नहीं दी तो भी गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी, भले ही इसके लिए उन्हें गोली क्यों ना खानी पड़े।

उन्होंने कहा कि वो ऐसे किसी कानून का समर्थन नहीं करेंगे, जो हिंदू धर्म की मान्यता के खिलाफ हो। कर्नाटक के सीएम बोम्मई से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने विशेषज्ञों से राय मांगी है, पांच सिंतबर को बैठक बुलाई है तभी फैसला होगा।

बता दें कि कर्नाटक में गणेश उत्सव के लिए मूर्तियां तैयार हैं लेकिन खरीदारों की कमी है क्योंकि कोरोना की वजह से सरकार पहले की तरह जुलूस और भीड़-भाड़ की इजाजत नहीं देना चाहती।

वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अब दुविधा की स्थिति में हैं। उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ लिंगायत विधायक बसवन गौड़ पाटिल यत्नाल ने खुली चुनौती दे है कि उन्हें गणेश उत्सव मनाने से कोई नहीं रोक सकता।

विधायक बसवन गौड़ पाटिल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से भी कह दिया है, ऐसी उल्टी-सीधी पाबंदियां लगाओगे तो कोई उसे मानने वाला नहीं है। यहां पर आपके एसपी और डीसी हैं, किसी भी हिंदू कार्यक्रम या हिंदू मंदिरों पर कानून बनाया, वह कानून आप अपने पास रखिए। हम इसको नहीं मानेंगे, चाहे इसके लिए हमें गोली भी खानी पड़े।

   

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-