देशबंधु पांडे को अमिताभ बच्चन संग
नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (31 अगस्त, 2021)
हाल ही में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में रेलवे कर्मचारी देशबंधु पांडे पहुंचे थे। शो से देशबंधु ने कुल 3,20,000 रुपये जीते लेकिन इसके बाद ही उनकी मुश्किले बढ़ गई हैं। रेलवे की ओर से उन्हें चार्जशीट थमा दी गई है।
दरअसल कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक देशबंधु पांडे हाल ही में केबीसी में पहुंचे थे। केबीसी के लिए देशबंधु 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे। अपनी छुट्टी के लिए देशबंधु ने रेलवे अधिकारियों को सूचना भी दी थी, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि उनके आवेदन पर विचार ही नहीं हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशबंधु को रेलवे प्रशासन द्वारा चार्जशीट थमाई गई है, इसके साथ ही तीन साल के लिए उनका इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया है।
देशबंधु पांडे का केबीसी एपिसोड 26 और 27 अगस्त को प्रसारित हुआ था। शो में 6,40,000 रुपये के ग्यारहवें प्रश्न का उत्तर देशबंधु नहीं दे पाए थे, जिसके बाद उन्हें 3,20,000 रुपये से ही संतुष्टि करनी पड़ी।