@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त)
टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की अवनि लखेरा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। 19 साल की इस शूटर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में पहला स्थान हासिल किया। भारतीय निशानेबाज अवनि ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 249.6 का पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया। चीन की क्यूपिंग झांग ने 248.9 के साथ सिल्वर और यूक्रेन की इरिना शचेतनिक ने 227.5 के साथ कांस्य पदक जीता।
अवनि से पीएम मोदी ने फोन पर बात करके उन्हें गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि ये जीत बड़े गर्व की बात है। अवनि ने भी पूरे देश से मिले सहयोग और बधाई पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने टेलीफोन पर योगेश को भी सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने योगेश की मां की भी सराहना की जिन्होंमे योगेश को यहां तक पहुंचने में मदद की। योगेश ने भी शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।