Breaking News

सरकारों के झूठ का पर्दाफाश करें बुद्धिजीवी: जस्टिस चंद्रचूड़

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (28 अगस्त, 2021)

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि समाज के बुद्धिजीवियों का कर्तव्य बनता है कि वो “राज्य के झूठ” को उजागर करें। जस्टिस चंद्रचूड़ ने ‘नागरिकों के सत्ता से सच बोलने का अधिकार’ विषय पर एक ऑनलाइन व्याख्यान में ये बातें कहीं।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “लोकतंत्र में राज्य (सरकारें) राजनीतिक कारणों से झूठ नहीं बोल सकते हैं।” उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए केवल राज्य पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए समाज के प्रबुद्ध लोग सरकारों के झूठ को उजागर करें। उन्होंने कहा, ‘एकदलीय सरकारें सत्ता को मजबूत करने के लिए झूठ पर निरंतर निर्भरता के लिए जानी जाती हैं।”

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “कोरोना के समय में हम देख रहें हैं कि दुनिया भर के देशों में कोविड डेटा में हेरफेर करने का चलन बढ़ रहा है।”  उन्होंने फेक न्यूज पर भी निशाना साधा और कहा कि आज फेक न्यूज का चलन बढ़ता ही जा रहा है। वरिष्ठ जज ने कहा कि डब्लूएचओ ने कोरोना महामारी के दौरान इसे ‘इन्फोडेमिक’ कहते हुए पहचाना था।

उन्होंने कहा कि इंसानों में सनसनीखेज खबरों की ओर आकर्षित होने की प्रवृत्ति होती है, जो अक्सर झूठ पर आधारित होती है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर झूठ का बोलबाला है। सच्चाई के बारे में लोगों का चिंतित न होना, सत्य के बाद की दुनिया में एक और घटना है।” 

   

Check Also

आख़िरी विकल्प नहीं है आत्महत्या, भावनात्मक रूप से अकेले होने का दुष्परिणाम?

🔊 Listen to this @गरिमा भाटी “गौरी” आज के अत्याधुनिक डिजिटल युग में, जहाँ हम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-