Breaking News

सुभद्रा कुमारी चौहान की याद में गूगल ने बनाया डूडल, लिखी थी ‘झांसी की रानी’ कविता

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16अगस्त, 2021)

हिंदी की लोकप्रिय कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त, 1904 को हुआ। सुभद्रा कुमारी चौहान की 117वीं जयंती पर गूगल ने शीर्षक से डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। सुभद्रा कुमारी चौहान को भारतीय स्वाधीनता संग्राम की पहली महिला सत्याग्रही के तौर पर भी जाना जाता है।

इस गूगल डूडल को न्यूजीलैंड की आर्टिस्ट प्रभा मल्या ने बनाया है। सुभद्रा कुमारी चौहान को उनकी कविता ‘झांसी की रानी’ के लिए पहचाना जाता है। वीर रस से परिपूर्ण और झांसी की रानी की जिंदगी को कुछ पंक्तियों में संजोने वाली यह कविता कालजयी है।

   

Check Also

गुड़िया परिवार ने महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपकर स्व तिवारी की प्रतिमा व सड़क का नामकरण करने की मांग दोहराई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 मई 2025) काशीपुर।पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
03:46