Breaking News

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी सुष्मिता देव, असम में बनेंगी पार्टी का चेहरा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 अगस्त, 2021)

कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाली सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी। सूत्रों के अनुसार वे असम में पार्टी का चेहरा होंगी। सुष्मिता आज ही टीएमसी ज्‍वॉइन कर सकती हैं।

असम की यह नेता इस समय पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से मिलने के लिए कोलकाता में है। टीएमसी के एक सूत्र ने कहा, ‘यदि वे जुड़ती हैं तो असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगी।’ सुष्मिता असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद रह चुकी हैं जहां एक समय उनके पिता की मजबूत पकड़ थी।

पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी थी। हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से नहीं रोक सकी। सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी थीं।

   

Check Also

उत्तराखंड: धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी हरिद्वार में सील किए गए दस अवैध मदरसे

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025) हरिद्वार। जिले भर में धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-