Breaking News

स्कूल खुलते ही 33 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, हरियाणा-हिमाचल में भी सामने आए केस

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 अगस्त, 2021)

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने पर कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। स्कूलों को खोले जाने के बाद पंजाब में 30 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य ने दो अगस्त को महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार ऑफ़लाइन कक्षाएं शुरू की हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने स्कूलों में कोरोना परीक्षण भी शुरू किया है। परीक्षण के दौरान पंजाब में 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए।

पंजाब के अलावा, पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी पिछले एक सप्ताह में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में भी ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू हुई हैं।

हरियाणा में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए 16 जुलाई से स्कूलों को खोला गया है। वहीं, पंजाब ने सभी कक्षाओं प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक को 2 अगस्त से फिर से खोलने की अनुमति दी।

हिमाचल प्रदेश ने 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोला था। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार ने स्कूलों को एक बार फिर 22 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है।

 

Check Also

चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस की लाइव मुठभेड़, लोहे के नुकीले एंगल्स को फांदकर दबोचा अपराधी को, देखिए लाइव वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024) नौएडा। आपने आज तक फिल्मों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-