Breaking News

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 3 अगस्त तक बढ़ा, लेकिन रियायतें भी बढ़ गई

@शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई 2021)

देहरादून । अब उत्तराखंड में सभी सरकारी कार्यालयों में सौ फीसदी उपस्थिति हो सकेगी। राज्य में 3 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू बढ़ गया है लेकिन कई छूट दे दी गई हैं। अलबत्ता रात्रि कर्फ्यू पूरी सख्ती से लागू रहेगा।

शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्पा सैलून अब खुल सकते हैं। इसके अलावा बाकी सभी नियम पूर्ववत लागू रहेंगे। 

हालांकि सरकार ने अब राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत दे दी है लेकिन इसके लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। 

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य में कोविड के मामले कम हो रहे हैं इसके बावजूद सरकार को सावधानी बरतनी होगी। 

Check Also

भारत की मानवीयता:बाढ़ से ग्रस्त पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद की, दो लाख टन चावल के निर्यात को मंजूरी, 27 हजार टन की पहली खेप भिजवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 दिसंबर 2024) बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-