Breaking News

लुटेरों ने एटीएम को बम लगाकर उड़ाया, लाखों लूटकर हुए फरार

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई, 2021)

महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में लुटेरों ने एक एटीएम में बम लगाकर उड़ाया और लाखों की रकम लूटकर चंपत हो गए। बम लगाकर एटीएम लूट की इस वारदात ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। 

पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी मंचक इप्पर ने बताया कि वारदात  चाकण के भाम्बोली गांव में हुई है। कंपनी से पता चला है कि एटीएम में उस समय 39 से 40 लाख रुपये जमा थे। धमाके के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो 10 से 12 लाख रुपये मौके पर बिखरे मिले। एक अनुमान है कि लुटेरे 25 से 30 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं।

पुलिस के मुताबिक- एटीएम में धमाका कर चोरी करने का यह पहला मामला है। इसके पहले तक एटीएम फोड़ने या फिर उठाकर ले जाने की वारदातें ही हुई हैं। इस बार चोरों ने एटीएम तोड़ने के लिए धमाका करने का तरीका अपनाया।

पुलिस के मुताबिक- जांच में पता चला है कि दो दिन पहले पुणे ग्रामीण में भी एटीएम को बम से उड़ाया गया था, लेकिन तब एटीएम टूटा नहीं था और लुटेरों को खाली हाथ जाना पड़ा था। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। हो सकता है कि उसी गिरोह ने ज्यादा बारूद लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Check Also

भारत की मानवीयता:बाढ़ से ग्रस्त पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद की, दो लाख टन चावल के निर्यात को मंजूरी, 27 हजार टन की पहली खेप भिजवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 दिसंबर 2024) बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-