Breaking News

सेना को सब्जी सप्लाई करने वाला निकला आईएसआई का जासूस

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (15 जुलाई, 2021)

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में हबीब खान नाम के आरोपी को राजस्थान के पोखरण से विरफ्तार किया है। पकड़ा गया जासूस आईएसआई को गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से जासूसी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हबीबुर्रहमान आईएसआई के लिए काम करता है। वह पाकिस्तान भी जा चुका है।

सूत्रों के मुताबिक उसके पास सेना के बेहद सीक्रेट दस्तावेज और आर्मी एरिया का नक्शा भी बरामद हुआ है। सेना के अफसर ये दस्तावेज उसे मुहैया करवाते थे। ये दस्तावेज उसे कमल नाम के शख्स को सौंपने थे। हबीब से पूछताछ जारी है और कुछ अन्य लोग भी हिरासत में लिए गए हैं।

बता दें कि हबीब बीकानेर का निवासी है और समाजसेवा सेे भी जुड़ा हुआ है। वह कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कई साल से काम कर रहा था। फिलहाल उसके पास आर्मी एरिया में सब्जी सप्लाई करने का ठेका था। वह पोखरण में ही इंदिरा रसोई में भी सब्जी सप्लाई के ठेके से जुड़ा हुआ था।

दिल्ली पुलिस हबीब को पोखरण से दिल्ली लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क में और कौन कौन लोग शामिल हैं, इस पर जल्द ही खुलासा हो पाएगा। पता चल पाएगा कि आईएसआई के लिए काम करने वाले इस जासूसी नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-