Breaking News

लापरवाही :हिल स्टेशनों पर भीड़ को लेकर सरकार ने चेताया, अगर नहीं हुआ कोरोना नियमों का पालन तो फिर होगी दिक्कत

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में ढील के बाद देश के कुछ पर्यटन स्थलों और बाजारों में हो रही भीड़ का मुद्दा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर लोग कोरोना को लेकर नहीं संभले तो फिर सभी को दिक्कत होगी।

मंत्रालय ने उमड़ रही भीड़ की तस्वीरें प्रेस कांफ्रेंस में भी दिखाई। मंत्रालय ने बाजारों और टूरिस्ट प्लेस में जुट रही भीड़ की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि जिस तरह लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए ट्रैवल कर रहे हैं, उससे ये लग रहा है कि वे सोच रहे हैं वायरस खत्म हो गया। लेकिन कोरोना वायरस अभी भी हमारे बीच है। अगर कोविड के प्रति उचित व्यवहार नहीं रखा गया तो यह फिर फैलेगा। अब तक कोविड मैनेजमेंट का जो फायदा हुआ है वो फिर खत्म हो जाएगा और फिर से बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर, सदर बाजार, मुंबई की दादर मार्केट, हिमाचल के मनाली और शिमला, उत्तराखंड के मसूरी में भीड़ की तस्वीरें प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई गईं। केंद्र ने कहा कि भीड़ लगाई गई और सावधानी नहीं बरती गई तो चुनौती फिर बढ़ सकती है। एक ऑनलाइन सर्वे में सामने आया है कि 29 प्रतिशत लोग ही मास्क लगाने के नियम का पालन सही से कर रहे हैं और 24 प्रतिशत लोग बिल्कुल मास्क नहीं लगा रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन लोग कोरोना से बचने के लिए नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक के ऑनलाइन सर्वे में ये सामने आया कि 24 फीसदी लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, 45 प्रतिशत लोग लगा तो रहे हैं लेकिन वो सही से नहीं लगा रहे हैं और सिर्फ 29 प्रतिशत लोग ही मास्क सही से लगा रहे हैं। इसी तरह 63 प्रतिशत लोग सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं कर रहे हैं, 45 प्रतिशत लोग कुछ हद तक पालन कर रहे हैं और सिर्फ 11 प्रतिशत लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-