Breaking News

ग़ज़ब: जिंदा इंसान को फोन करके कहा, अपना डेथ सर्टिफिकेट ले जाओ!

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (02 जुलाई, 2021)

मुंबई से सटे ठाणे शहर में अजीब वाकया सामने आया है। ठाणे महानगरपालिका के कर्मचारी ने जिंदा इंसान को फोन करके कहा कि आपकी मौत हो चुकी है, डेथ सर्टिफिकेट तैयार है, आकर ले जाओ। हैरान परेशान उस इंसान ने तुरंत टीएमसी कार्यालय जाकर अपनी व्यथा बताई। अगर किसी को सरकारी विभाग से कोई फोन कर यह बताए कि उसकी मौत हो चुकी है, डेथ सर्टिफिकेट तैयार है लेकर जाईए….तो उस पर क्या बीतेगी? चंद्रेशखर देसाई नाम के व्यक्ति को ऐसी स्थिति की सामना करना पड़ा।

रिकार्ड में मृत घोषित चंद्रेशखर देसाई ने कहा कि ”मैंने बोला कि मैं तो जिंदा हूं, आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा हमारे पास रिकॉर्ड है आपको डेड घोषित कर दिया है।” चंद्रेशखर देसाई ने कहा कि ”यही फोन अगर घर में मेरी पत्नी या मां के पास आ जाता तो बहुत बड़ा अनर्थ हो सकता था, क्योंकि मेरी मां 80 साल की हैं।”

ठाणे के मानपाड़ा में रहने वाले 55 साल के चंद्रेशखर देसाई घाटकोपर में एक स्कूल में पढ़ाते हैं। पिछले साल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका अस्पताल में इलाज हुआ था। इसके बाद से वे स्वस्थ हैं लेकिन ठाणे महानगरपालिका के आरोग्य विभाग से आए फोन ने उन्हें जीवित होने पर भी मार दिया।

मामला सामने आने के बाद ठाणे महानगरपालिका ने सफाई दी है। मनपा का कहना है कि डेटा पुणे से सेंट्रलाइज होकर आता है इसलिए ये गलती हो गई। आगे से ऐसा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा। गलती से डेथ की लिस्ट में जिनका नाम था उनको ही फोन लग गया, लेकिन ये लिस्ट हम नहीं बनाते। आगे से हमारे पास जो भी लिस्ट आएगी उसको वेरिफाई करने के बाद ही कॉल करेंगे।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-