@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (01 जुलाई, 2021)
मशहूर फार्मास्युटिकल कंपनी ज़ायडस कैडिला ने अपनी जायकोव-डी (ZyCoV-D) वैक्सीन के लॉन्च के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (इयूए) से मंजूरी मांगी है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को आवेदन दिया है, जिसमें 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि टीके ने तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है।
जायकोव-डी एक डीएनए कोविड वैक्सीन है, जो वायरस के उस हिस्से के आनुवंशिक कोड को वहन करता है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को ट्रिगर करता है। यह इस तरह के प्राधिकरण के लिए आवेदन करने वाला दूसरा स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन होगा और साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन होगा।
इससे पहले, एक सरकारी सूत्र ने कहा था, “ज़ायडस कैडिला ने सरकार से कहा है कि वह अगले सात-आठ दिनों में जायकोव-डी वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन कर सकती है।”
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


