@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
दिवंगत नेता रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस लोकसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता बन गए हैं। पारस चिराग पासवान की जगह लोजपा के लोकसभा में नेता बनाए गए हैं। स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें मान्यता दे दी है। पार्टी सांसदों ने महबूब अली कैसर को उपनेता चुना है। चंदन सिंह को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है।
लोक जनशक्ति पार्टी के 6 में से 5 सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की है। बागी तेवर दिखाने वाले सांसदों में पशुपति कुमार पारस, चंदन सिंह, प्रिंस राज, वीणा देवी और महबूब अली कैसर शामिल हैं। महबूब अली कैसर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि बस लीडरशिप चेंज हो।’ उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुरा-भला कहना गलत था।
सांसद कैसर ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के वक्त अपनाई गई रणनीति गलत थी। यह मुख्य वजह रही है। कहने के बावजूद वह (चिराग पासवान) नहीं माने। पशुपति पारस जी को बिहार के अध्यक्ष पद से हटाना गलत था। वो अनुभवी आदमी हैं। उन पर रामविलास पासवान भी भरोसा करते थे।’

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal