@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
योग गुरु रामदेव के बयान के विरोध में आज पूरे देश में रेजिडेंट डाक्टर काला दिवस मनाएंगे । संघ ने बयान जारी कर रामदेव से ”सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने” को कहा। उधर रामदेव का कहना है कि यदि एलोपैथी में सर्जरी व लाइफ सेविंग ड्रग्स हैं तो बाकी 98 %बीमारियों का योग आयुर्वेद में स्थायी समाधान है।
हमारा अभियान ऐलोपैथी व श्रेष्ठ डाक्टर्स के खिलाफ नहीं है हम इनका सम्मान करते हैं,उन ड्रग माफियाओं के खिलाफ है जो 2 ₹ की दवाई को 2000 ₹ तक बेचते हैं और गैरजरूरी आपरेशन व टेस्ट तथा अनावश्यक दवा का धंधा करते हैं।
हम इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं। pic.twitter.com/qvN51bOLDL— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 31, 2021
कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में इस्तेमाल की जा रहीं कुछ दवाओं पर रामदेव द्वारा सवाल उठाने जाने पर विवाद खड़ा हो गया था। रामदेव ने कहा था, ”कोविड-19 के इलाज में एलोपैथी दवाओं के सेवन से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। ”

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal