@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
देश में कोरोना वायरस के बाद अब ब्लैक फंगस बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है। मरीजों और उनके परिजनों को ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय ने ब्लैक फंगस की दवाइयों की किल्लत और मरीजों को मिलने में हो रही दिक्कतों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए खेद प्रकट किया है। अदालत ने कहा, “हम इस नरक में जी रहे हैं। हर कोई इस नरक में जी रहा है। यह ऐसी स्थिति है, जहां हम मदद करना चाहते हैं, लेकिन हम असहाय हैं।”
वहीं, केंद्र ने दवा हासिल करने और दवा की कमी से बाहर निकलने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अदालत के सामने रिपोर्ट रखी। अदालत ने केंद्र को आयात की मौजूदा स्थिति और स्टॉक कब तक आने की उम्मीद है इस बारे में और विवरण पेश करने का निर्देश दिया है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal