@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
एम्स के डायरेक्टर, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने को कहा है। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कोरोना की अगली लहर में बच्चों पर बहुत ज्यादा असर होगा। रणदीप गुलेरिया ने कहा कि पिछली दोनो लहर में बच्चों में माइल्ड केस ही रहे हैं। वायरस वही है, ऐसे में यह कहना कि अगली वेव में बच्चों में सीरियस केस होंगे या डेथ ज्यादा होगी। ये वैज्ञानिेक तौर पर ठीक नहीं लगता।
एम्स के डायरेक्टर ने हालांकि कहा कि हमें इसे लेकर तैयारी करनी चाहिए। लोगों को लग रहा है कि अब तक बच्चे घरों में ज्यादा प्रोटेक्टेड हैं। जब स्कूल कॉलेज खुलेंगे और बच्चे आपस में मिलेंगे तो शायद केस बढ़ सकते हैं लेकिन अब तक के डाटा के मुताबिक ज्यादातर केस में बच्चों को दाखिले की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal