@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हत्या के एक मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के पास शहर में कुश्ती सर्किट को आतंकित करने के लिए मारपीट की घटना का एक वीडियो था। दिल्ली की रोहिणी अदालत ने पहलवान सुशील कुमार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने अदालत को बताया, “सुशील ने प्रिंस (उसके दोस्त) से वह वीडियो बनाने के लिए कहा था। उसने और उसके साथियों ने पीड़ितों को जानवरों की तरह पीटा। वह कुश्ती समुदाय में अपना डर स्थापित करना चाहता था।”
लगभग तीन सप्ताह तक फरार रहे सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके के छत्रसाल स्टेडियम के पास सह-आरोपी अजय के साथ गिरफ्तार किया है। उन पर 23 वर्षीय पहलवान की मौत में कथित संलिप्तता के आरोप हैं।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal