Breaking News

डॉक्‍टर पर केस दर्ज, किया था मास्‍क पहनने से इनकार

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

कर्नाटक पुलिस ने एक डॉक्‍टर के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने एक मॉल में शॉपिंग करने के दौरान मास्‍क पहने से इनकार कर दिया था। इस डॉक्‍टर ने मास्‍क पहनने को मूर्खतापूर्ण नियम बताया और बाद में इस मामले में स्‍टोर मैनेजर के साथ बहस भी की। मैनेजर की शिकायत पर इस डॉक्‍टर के खिलाफ महामारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मैनेजर का कहना है कि डॉक्‍टर ने अपनी हरकत से अपने साथ-साथ, मॉल के कर्मचारियों और अन्‍य खरीदारों को भी खतरे में डाला। मैनेजर ने शिकायत में यह भी लिखा है कि डॉक्‍टर ने ‘दावा किया कि वह अपने मरीजों को भी इसी तरह (बिना मास्‍क लगाए) इलाज करता है।

डॉ. श्रीनिवास काक्किलाया जब मेंगलुरू के एक ग्रासरी स्‍टोर के बिलिंग काउंटर पर थे तो उनसे मास्‍क लगाने को कहा गया था। कोरोना काल में सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क लगाना जरूरी किया गया है। स्‍टोर के कैमरा फुटेज के वीडियो में डॉक्‍टर को ब्‍लू शर्ट और जींस पहने देखा जा सकता है। एक अन्‍य कस्‍टमर के मास्‍क लगाने के आग्रह को इस डॉक्‍टर ने खारिज कर दिया और अपने खरीदे सामान को बिलिंग के लिए काउंटर पर रखने लगा। इसके बाद स्‍टोर मैनेजर ने भी इस डॉक्‍टर से मास्‍क पहनने को कहा। इस मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

डॉक्‍टर मास्‍क नहीं पहनने पर अड़ा हुआ था और इसे मूर्खतापूर्ण नियम बता रहा था जबकि मैनेजर का कहना था कि यह नियम है और सारे खरीदार और कर्मचारियों ने मास्‍क पहन रखा है। डॉक्‍टर ने कहा, ”हम यहां हमेशा आते रहते हैं।’ इस पर मैनेजर ने कहा-सही है लेकिन आपको मास्‍क पहनना होगा, यह नियम सबके लिए है।

जब विवाद और बढ़ा तो मैनेजर ने दोटूक अंदाज में कहा, ‘मैं आपकी कोई बात नहीं सुनना चाहता, मास्‍क का नियम सबके लिए है…मेरे स्‍टाफ और मेरे कस्‍टमर के लिए भी।’ इस पर डॉक्‍टर ने कहा, ‘मैं किसी को खतरे में नहीं डाल रहा क्‍योंकि मुझे कोविड हो चुका है और मैं इससे उबर चुका हूं।’ इस पर मैनेजर ने कहा, ”यह नियम है और आप मूर्खतापूर्ण बात कर रहे हैं।’ बाद में डॉक्‍टर यह कहते हुए चला गया कि मैं साइंस को जानता हूं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-