नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
भारत सरकार ने कार्बोवेजिटेबिलिस दवा से आक्सीजन लेवल सामान्य होने के वायरल मैसेज को गलत बताया है।
दावा: 'Carbo vegetabilis' नामक एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। सांस लेने में कठिनाई होने पर किसी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/yLxyJN3pRO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 15, 2021
दरअसल एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कार्बोवेजिटिबलिस होम्योपैथिक दवा की दो तीन बूँद लेने से आक्सीजन लेवल में सुधार आता है। यह पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। आक्सीजन लेवल कम होने पर चिकित्सक को जरूर दिखायें। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal