मुंबई । अपने विवादित बयानों को लेकर ट्विटर पर बैन होने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर राष्ट्रभक्त होने का परिचय दिया है। हालांकि उन्होंने इस बार जो बयान दिया है वह उनकी राष्ट्रभक्ति के लिए नहीं वरन उनके अजीबोगरीब तर्क के लिए वायरल हो गया है।
कंगना रनौत ने इस बार भारत में वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों को ही नाइजीरिया का बता दिया है। दरअसल कुछ समय से यूपी और अन्य इलाकों में गंगा नदी में बड़ी संख्या में शव बहने के मामले सामने आये हैं। प्रशासन व शासन ने बहते शवों की तसदीक भी की है। लेकिन कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कुछ देशविरोधी लोगों ने नाइजीरिया के फोटो और वीडियो वायरल कर इन्हें गंगा नदी में बहते शव बता दिया है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal