@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ा दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना से उपजे हालातों और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दिए गए वेंटिलेटरों की स्थापना और परिचालन का तुरंत ऑडिट किया जाना चाहिए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि “कुछ राज्यों में वेंटिलरों के स्टोरेज में पड़े होने की खबरों को गंभीरता से लिया है और निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर की स्थापना और संचालन का तत्काल ऑडिट किया जाए।प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो स्वास्थ्य कर्मियों को वेंटिलेटर के ठीक से संचालन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए।
मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन को लेकर रणनीति तैयार करना समय की जरूरत है। जिन इलाकों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है वहां पर टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। डोर टू डोर टेस्टिंग और सर्विलांस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्यसेवा संसाधनों को बढ़ाया जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन सप्लाई का उचित वितरण सुनिश्चित किया जाना महत्वपूर्ण है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal