Breaking News

कोविड-19 के मरीजों के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित 2-DG दवा अगले सप्ताह होगी लॉन्च

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) की 10 हजार डोज का पहला बैच अगले सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोविड मरीजों के लिए 2डीजी की 1000 खुराक का पहला बैच अगले हफ्ते की शुरुआत में ही लॉन्च करने की योजना है। उन्होंने बताया कि हम इसके उत्पादन को तेज कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीजों के लिए यह उपलब्ध हो सके।

बता दें कि इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंस (इनमास) ने हैदराबाद के डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी के साथ मिलकर तैयार किया है। 2-डीजी दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है।

इससे पहले बेंगलुरु में डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने महामारी से निपटने में डीआरडीओ के प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे 2डीजी दवा कोविड के खिलाफ युद्ध में गेम चेंजर की भूमिका निभा सकती है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘डीआरडीओ द्वारा विकसित 2-डीजी बड़ी उपलब्धि है और यह महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती। इससे अस्पतालों में भर्ती मरीज तेजी से ठीक होंगे और चिकित्सकीय ऑक्सीजन पर भी निर्भरता घटेगी।”

इसके अलावा सरकार ने डीआरडीओ द्वारा ही विकसित ‘ऑक्सीकेयर’ की डेढ़ लाख यूनिट खरीदने की मंजूरी भी दी है, जिससे कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी। ऑक्सीकेयर SPO2 पर आधारित एक ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम है। रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, ऑक्सीकेयर प्रणाली की खरीद पीएम केयर्स फंड का उपयोग करते हुए 322.5 करोड़ रूपये में की जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महापौर दीपक बाली बरसे विधायक अरविंद पांडे पर, खोला मोर्चा, बोले— “काशीपुर को हल्दीघाटी नहीं बनने दूंगा, मुख्यमंत्री धामी को कमजोर करने की साजिश बर्दाश्त नहीं”देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-