@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
रूस की स्पूतनिक लाइट भारत में सिंगल डोज वाली पहली वैक्सीन हो सकती है। डॉक्टर रेड्डी लैब इस बारे में जून माह के बाद सरकार और नियामक से बातचीत करेगी। गौरतलब है कि दो डोज वाली स्पूतनिक वैक्सीन देशभर के 35 केंद्रों में लगाई जाएगी।
बता दें कि वैक्सीन स्पूतनिक V की आयातित डोज की कीमत भारत में ₹ 995.40 होगी। स्पूतनिक V, जिसकी प्रभावशीलता 91.6% है, यह ऐसी तीसरी वैक्सीन है जिसके उपयोग को भारत में मंजूरी दी गई है। डोज की इस कीमत में 5 फीसदी जीएसटी शामिल है। हालांकि जब स्पूतनिक V की डोज का निर्माण भारत में शुरू हो जाएगी तो इसकी कीमत कम हो सकती है।
फाइजर और मॉडर्ना के अलावा स्पूतनिक V ऐसी पहली वैक्सीन है जिसने कोविड के खिलाफ 91 फीसदी से अधिक की प्रभावशीलता दिखाई है। 21 दिन के अंतराल में दो डोज लिए जाने पर इसने यह परिणाम दिया था। भारत में स्पूतनिक V की पहली खेप रूस से आयात की गई थी। ऐसे समय जब वैक्सीन के कमी के कारण देश का टीकाकरण कार्यक्रम धीमा पड़ गया है, सिंगल डोज वाली वैक्सीन ‘गेमचेंजर’ साबित हो सकती है। सरकार ने घोषणा की थी कि कोविशील्ड वैक्सीन के दो टीकों में 12 से 16 सप्ताह का अंतर होना चाहिए। पहले यह अंतर चार से छह सप्ताह का था।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal