@शब्द दूत ब्यूरो
अयोध्या । जिले के राजापुर गांव में कुल वोटर 600 हैं। जिसमें मुस्लिम वोटर 27 हैं। इस गांव में एक अकेला मुस्लिम परिवार है। लेकिन यहाँ के मतदाताओं ने हाफिज अजीमुद्दीन को जिताकर अपना प्रधान बनाया है। हाफिज इस गांव से करीब 200 वोट हासिल कर प्रधान चुने गए हैं।
राजापुर गांव में कुल 27 मुस्लिम मतदाता हैं और ये सभी ये सभी लोग हाफिज के परिवार या रिश्तेदारी के ही लोग हैं। हाफिज कहते हैं कि गांव की प्रधानी जीतना, उनके लिए ईद के तोहफे जैसा है। वो कहते हैं कि गांव के हिंदू मतदाताओं के समर्थन ने ही उन्हें प्रधान बनाया है और अब लोगों की उम्मीद को पूरा करना उनका फर्ज है। पेशे से किसान हाफिज अजीमुद्दीन ने मदरसे से आलिम और हाफिज की डिग्री ली है। वो 10 वर्ष तक एक मदरसे के अध्यापक भी रह चुके हैं और अब अपने परिवार के साथ गांव में ही खेती करते हैं।