Breaking News

सावधान :कोरोना से मृत मां बाप के अनाथ बच्चों को गोद लेने के वायरल मैसेज से ठगी, कहीं आप भी तो नहीं बन रहे ठगों के साथी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

देश में कोरोना महामारी से लगातार हो रही मौतों से भी अपराधिक तत्वों ने ठगने के तरीके ईजाद कर दिये हैं। बिडम्बना की बात तो यह है कि लोग भी आसानी से इन ठगों के शिकार हो रहे हैं। दरअसल भावनात्मक ठगी का यह तरीका अनोखा है।

शब्द दूत आपको बताता है कि किस तरह से आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर आपको ठगा जा रहा है। 

अगर आपके पास कभी बेटा या फिर बेटी गोद लेने के लिए मैसेज सोशल मीडिया पर या फिर अन्य माध्यम से कोई दे तो सावधान हो जाएं। क्योंकि यह मैसेज आपको बच्चा गोद दिलाने के नाम पर मुसीबत में डाल सकते हैं। बच्चा गोद दिलाने के नाम पर दिए मोबाइल नम्बर पर कॉल करने से ही ठग आपको अपने जाल में फंसाकर रुपए ऐंठ लेंगे और फिर आप पुलिस ऑफिस के चक्कर लगाने का मजबूर होंगे। इतना ही नहीं इस तरह के मैसेज वायरल करने वाले बच्चों के मां-बाप की कोरोना से मौत होने का कारण भी बता रहे हैं। जिस कारण लोग ठगों के जाल में जल्दी फंसकर अपने पैसे गवां देते हैं। वायरल मैसेज यह है जिसे आपसे फारवर्ड करने को कहा जाता है – 

“जिस किसी सज्जन को बेटी या बेटा गोद लेना हो तो संपर्क करें, 09711104773 पर। एक बच्ची की उम्र 3 दिन और दूसरी की छह महीने है। मैसेज में यह भी बताया कि इनके माता पिता की कोविड महामारी से मौत हो गई है। आपसे अनुरोध है कि यह कार्य इन बच्चों को जीवन दान दे सकता है। इस संदेश को फैलाने में मदद करें धन्यवाद।”

बस इस मैसेज को पढ़ने के बाद कोई उसकी सत्यता जानने के लिए नहीं बल्कि उसे नेक काम समझकर वायरल करने में जुट जाता है। लेकिन मैसेज वायरल करने वाला यह नहीं समझ पाता है कि वह भी अपराधी के काम में भागीदारी कर रहा है।

बच्चों को गोद लेने की बकायदा एक सरकारी प्रक्रिया होती है। इस तरह का कोई बच्चा कहीं भी किसी के पास है तो उसके लिए 24 घंटे के अंदर पुलिस या 1098 पर सूचना देकर बच्चे को सीडब्ल्यूसी में पेश करना होता है। बगैर सूचना दिए अगर कोई बच्चा किसी को गोद देता है या फिर लेता है तो वह दोनो ही दंड के भागीदार होंगे। जेजेएक्ट का सेक्शन 80 के तहत यदि कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन कर बच्चा गोद लेता है या फिर देता है तो उसे तीन वर्ष की सजा, एक लाख रुपए जुर्माना या दोनों ही हो सकते हैं। इसीलिए अगर कोई बच्चा गोद ले रहा है या फिर दे रहा है तो उसके लिए नियम है उसके तहत ही कोई बच्चा गोद ले या फिर दे सकता है।

ये ठगी कैसे कर रहे हैं 

जब आप दिये गये नंबर पर फोन करते हैं तो आपके पास बाद में एक कॉल आती है जिसमें आपसे कहा जाता है कि आप बहुत ही मानवीय कार्य कर रहे हैं। बच्चे को गोद लेने के लिए वह आपको एक लिंक भेजते हैं। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपक एएकांउट से रकम उड़ने का दूसरा मैसेज आ जाता है। तब आपको पता चलता है कि आप ठगे गये हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-