@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास ने आज अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की स्थिति पर हम पूरी तरह नजर बनाए हुए है। पहले जब कोरोना की पहली लहर आई थी उसका अर्थ व्यवस्था पर कुप्रभाव पड़ा था लेकिन लहर से उबरने के बाद के बाद अर्थव्यवस्था में अच्छी रिकवरी दिखी थी।
शक्ति कांत दास ने कहा कि इस वक्त हमें जल्द फैसले लेने की जरूरत है। जब कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। हालांकि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में तेज रिकवरी हुई है। मौसम विभाग ने इस साल सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है। अच्छे मानसून से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में तेजी रहने की संभावना है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास लाइव संबोधन
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

