Breaking News

बीजेपी को अब पॉलिटिकल ऑक्सीजन की जरूरत: ममता बनर्जी

@शब्द दूत ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत करने के बाद मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि बीजेपी को हराया जा सकता है और लोगों ने यह दिखा दिया है। लोकतंत्र में अंत में, लोगों की राय मायने रखती है। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को अब पॉलिटिकल ऑक्सीजन की जरूरत है। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में आपको दुस्साहस या अहंकार नहीं दिखाना चाहिए.”

चुनाव नतीजों के बाद बंगाल में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया है। उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहाराया है। ममता ने कहा, “यह बीजेपी का प्रोपेगेंडा है। कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह हर राज्य में होती हैं। मैं हिंसा को न्यायोचित यानी सही नहीं ठहरा रही हूं। बीजेपी अपनी शर्मनाक हार के  कारण सांप्रदायिक झड़प कराने की कोशिश कर रही है।

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार का एजेंडा केवल भाजपा शासित राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए काम करना नहीं है। उसे सभी राज्यों में सभी नागरिकों के लिए काम करना चाहिए। बीजेपी से लड़ने के लिए लोगों को साथ आना चाहिए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत में सोने के दाम बढ़ने में ट्रंप की टैरिफ धमकी का कितना असर?विश्लेषणात्मक रिपोर्ट

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में सोने की कीमतों में हाल के महीनों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-