
वर्तमान परिस्थितियों में जिस तरह से कोविड से जूझ रहे मरीजो की जान बचाने में प्लाज्मा मददगार साबित हो रहा है ऐसे में प्लाज्मा डोनर्स की संख्या बढाये जाने की नितांत आवश्यकता है। कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डाॅक्टर्स और अस्पताल चाहें तो प्लाज्मा डोनर्स की संख्या में वृद्धि संभव है ।
हमारी संस्था को प्रतिदिन फोन के माध्यम से टीम के सदस्यो के साथ मिलकर सेवा के दौरान मिल रहे अनुभवो के आधार पर मैं कह सकता हूं कि समाज के लोगो में सेवाभावना की कमी ना होकर जागरूकता की कमी है, डर ज्यादा है । ऐसे में जिस डाॅक्टर ने इलाज करके मरीज की जान बचाई हो उससे ज्यादा विश्वास मरीज भला और किस पर कर सकता है ।
इलाज के बाद डाॅक्टर्स प्लाज्मा दान करने संबंधी जानकारी मरीज के साथ साझा करें। अस्पताल प्रबंधन भविष्य में आवश्यकता पडने पर प्लाज्मा दान करने की इच्छा व्यक्त करने वाले लोगों को इलाज के खर्च में विशेष छूट प्रदान कर डोनर्स की संख्या में वृद्धि के निमित्त महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं । कोविड मरीजो का इलाज कर रहे अस्पताल जरुर इस विचार पर अमल करेंगे। समाजहित में इसे एक मुहिम की तरह शुरू करके देशभर तक इसका प्रसार करेंगे। जिससे निश्चित ही हजारो जानें बच सकेंगी ।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

