@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
भारत में वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन को लेकर एक पत्र सार्वजनिक किया है। अदार पूनावाला ने पत्र जारी करते हुए कहा कि उनकी कुछ टिप्पणियों की गलत व्याख्या की गई है। पत्र में अदार पूनावाला ने कहा है कि वैक्सीन निर्माण को लेकर उनक कंकंपनी को भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।
अदार पूनावाला ने कहा कि भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में वैक्सीन की आपूर्ति करना कोई आसान काम नहीं है। पूनावाला ने कहा कि रातोंरात वैक्सीन का उत्पादन नहीं बढ़ाया जा सकता है। पिछले वर्ष अप्रैल से सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया भारत सरकार के साथ काम कर रहा है। अदार पूनावाला ने पत्र में कहा है कि उन्हें 26 करोड़ वैक्सीन की डोज आपूर्ति का आर्डर भारत सरकार से मिला है। जिसमें से 15 करोड़ से ज्यादा डोज की वह आपूर्ति कर चुके हैं।
अदार पूनावाला ने बताया कि अगले 11 करोड़ वैक्सीन की डोज के लिए सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को 1732.50 करोड़ रुपये का भुगतान शत प्रतिशत हो गया है।
अदार पूनावाला कहते हैं कि हर कोई चाहता है कि उसे जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करायी जाये। हम इस प्रयास में लगे हुए हैं। और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और अधिक ताकत के साथ जुटे हुए हैं।
बता दें कि इससे पहले अदार पूनावाला के टाइम्स को दिये गये एक साक्षात्कार को लेकर काफी हल्ला मचा था जिसमें कहा गया था कि अदार पूनावाला को भारत में रसूखदार लोग धमका रहे हैं। लेकिन आज अदार पूनावाला ने यह पत्र जारी किया है।