Breaking News

चीनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी से निपटने में सहायता की पेशकश की

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
चीन के राष्ट्रपति जी शिनपिंग ने भारत में कोरोना वायरस महामारी पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कोविड-19 के मौजूदा हालात पर सहायता की पेशकश की है। चीनी राष्टपति ने पत्र में कहा कि चीन भारत के साथ कोरोना रोधी सहयोग मजबूत करने और देश को समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। 
इससे पहले चीनी विदेश मंत्री वांग ने भी एस जयशंकर को लिखे पत्र में कहा चीनी पक्ष, ‘‘भारत जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनके प्रति संवेदना रखता है और गहरी सहानुभूति प्रकट करता है।’’ भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने इस पत्र को ट्विटर पर साझा किया, जिसमें लिखा है, ‘‘कोरोना वायरस मानवता का साझा दुश्मन है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट और साथ मिलकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। चीनी पक्ष भारत सरकार और वहां के लोगों का, महामारी से लड़ाई में समर्थन करता है।’’
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-