@ नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।88 वर्षीय मनमोहन सिंह कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। एम्स ने बयान में कहा कि मनमोहन सिंह को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है।
मनमोहन सिंह के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद उनके ठीक होने के लिए दुआ की जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुआ की।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


