Breaking News

अजब-ग़ज़ब :असम में हुआ कमाल, 90 वोटरों ने डाले 171 वोट, पांच चुनाव अधिकारी निलंबित,तीन दिन तक छिपाया गया मामला

@एजेंसियों की रिपोर्ट

हाफलोंग ।  यहां मतदान केंद्र की सूची  में केवल 90 नाम दर्ज थे लेकिन ईवीएम में 171 वोट पड़े। एक अधिकारी ने तो यह भी बताया कि गांव के प्रधान ने सरकारी मतदाता सूची को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और वह अपनी सूची लेकर वहां आ गया। इसके बाद गांव के लोगों ने उसी सूची के हिसाब से मतदान किया।

यहाँ के दीमा हसाओ जिले में एक मतदान केंद्र पर हुई इस बड़ी अनियमितता के खुलासे के बाद चुनाव से जुड़े 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

चुनाव प्रबंधन में लगे एक अधिकारी ने बताया कि यह मतदान केंद्र हाफलोंग  विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस जगह पर एक अप्रैल को मतदान हुआ था। हाफलोंग विधान सभा क्षेत्र में 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र के 5 अधिकारियों को निलंबित करके वहां दोबारा मतदान कराने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि इस केंद्र पर दोबारा चुनाव कराने के लिए अभी आदेश जारी नहीं किया गया है। यह मतदान केंद्र खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) में था। 

इस मामले में कार्रवाई तो 2 अप्रैल को ही हो गई थी लेकिन तीसरे दिन यह मीडिया को बताया गया।  निलंबित होने वाले चुनाव अधिकारियों के नाम एस ल्हांगुम (सेक्टर ऑफिसर), प्रह्लाद सी रॉय (पीठासीन अधिकारी), परमेश्वर चारंगसा (प्रथम मतदान अधिकारी), स्वराज कांति दास (द्वितीय मतदान अधिकारी) और एल थीक (तृतीय मतदान अधिकारी) हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-