@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
केन्द्र सरकार ने कल छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का अपना फैसला वापस ले लिया है। वित्त मंत्रालय ने 24 घंटे के भीतर यह आदेश वापस ले लिया। वित्त मंत्री सीतारमन ने कहा कि गलती से ब्याज दर घटाने का आदेश जारी हो गया था। लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेगी।
बता दें कि कल वित्तीय वर्ष 2021 – 22 की पहली तिमाही के लिए वित्त मंत्रालय की ओर सेे जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज़ दरों में 0.5 फ़ीसदी की कटौती की गई थी। 4.0 फ़ीसदी से घटाकर 3.5 फ़ीसदी करने की ऐलान की गई थी। वहीं सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत मिलने वाले ब्याज दर को 7.6 फ़ीसदी से घटाकर 6.9 फ़ीसदी कर दिया गया था। राष्ट्रीय बचत पत्र पर मिलने वाले ब्याज़ दर को 6.8 फ़ीसदी से घटाकर 5.9 फ़ीसदी करने की की थी।
लेकिन अब राहत की बात है कि सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है। समझा जा रहा है कि देश में हो रहे चुनाव के मद्देनजर ब्याज दर पूर्ववत रखने का फैसला लिया गया है। ब्याज दर घटाने का फैसले को लेकर यहां तक कहा जा रहा है कि गलती से यह घोषणा हुई है। वैसे यह पहल बार हुआ है जब मोदी सरकार ने कोई घोषणा करने के बाद उसे वापस लिया है।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
