उत्तराखंड में आईटीआई में प्रवेश के नियम बदले गये हैं। जुलाई से प्रदेश भर के आईटीआई में दाखिले शुरू होंगे और इस बार विभिन्न ट्रेड में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया होगी। निदेशक प्रशिक्षण अहमद इकबाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की वजह से पिछले वर्षों में आईटीआई में काफी संख्या में सीटें खाली रह जाती थी। राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को आईटीआई में प्रवेश मिल सके इस उद्देश्य से ही मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
अभ्यर्थियों को यह छूट रहेगी कि वह राज्य की किसी भी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन फार्म राज्य की सभी आईटीआई में मिलेंगे। प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल होनी अनिवार्य है।
सचिव और निदेशक ने प्रवेश परीक्षा समाप्त करने की सहमति दे दी है हालांकि अभी विभागीय मंत्री की संस्तुति बाकी है।