@शब्द दूत ब्यूरो
महाराष्ट्र के मुंबई के एक अस्पताल में रात को आग लग गई, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में आग लगी थी, इसी की तीसरी मंजिल पर अस्पताल भी है। इस अस्पताल में 70 से ज्यादा कोविड संक्रमित भी भर्ती थे। यह घटना तब घटी है जब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
रात में करीब साढ़े बारह बजे आग लगने पर 70 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों को ड्रीम्स मॉल स्थित सनराइज अस्पताल से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि उनमें से दो की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए करीब 22 दमकल गाड़ियों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है। जांच जारी है।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal