@शब्द दूत ब्यूरो
सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंक 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सात दिन तक बंद रहेंगे, इसलिए बैंक संबंधी जो भी काम करने हों, उनके लिए ये तारीखें नोट करके रख लें। मार्च 27 से 29 तक तो बैंक तीन दिन लगातार बंद रहेंगे, क्योंकि 27 मार्च को चौथा शनिवार है, और 28 मार्च को रविवार है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट पर दी गई बैंक छुट्टियों की जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च को सभी बैंक होली के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।
आरबीआई के अनुसार, 30 मार्च को बैक सिर्फ पटना (बिहार) में बंद रहेंगे, शेष देश में खुले रहेंगे। पटना में 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंक सिर्फ दो दिन खुलेंगे यानी 30 मार्च और 3 अप्रैल को। 31 मार्च को सभी बैंकों में आम जनता के लिए कामकाज नहीं होगा, क्योंकि बैंकों में वित्तवर्ष के अंतिम दिन की क्लोज़िंग का कामकाज होगा।
इसके अलावा, अप्रैल, 2021 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1 अप्रैल को क्लोज़िंग ऑफ एकाउंट्स के चलते छुट्टी की अधिसूचना जारी की है। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में बैंकों में अवकाश रहेगा, और 4 अप्रैल को रविवार होगा। हालांकि, इन सभी बैंक अवकाशों के दौरान इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी।