Breaking News

शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, लोको पायलट और गार्ड की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

@शब्द दूत ब्यूरो

देहरादून। देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निकट स्थित कांसरो रेलवे स्टेशन में आग लगने से भगदड़ मच गई। आनन-फानन में ट्रेन की अन्य बोगियों से अलग कर यात्रियों से खाली कराया गया। इस कोच में 35 यात्री सवार थे।

घटना शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना को ध्यान में रखते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य और पुलिस की एक टीम पहुंच गई है। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से देहरादून आ रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ से कई यात्रियों की जानें बच गई। ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई। तत्काल कोच सी-4 को खाली कराया गया। इसके साथ ही कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचाया गया। कोच के सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ दूसरे कोचों में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-