केलाखेडा। केलाखेडा के प्रा0स्वा0 केन्द्र के परिसर मे स्थित शिव मन्दिर के दसवे स्थापना दिवस पर पूर्ण मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। मन्दिर की स्थापना वर्ष 2009 में विजय बाठला,राहुल सक्सेना ने नीव रख जनता के सहयोग से की गई थी। हवन पूजन मे आये श्रद्वालुओ ने पूर्ण आहुतियां दी इसके उपरांत आरती हुई तथा प्रसाद वितरण हुआ,मन्दिर स्थापना दिवस के अवसर पर श्री गुरूद्वारा सिंह साहिब केलाखेडा के प्रागंण में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
Check Also
भारत की मानवीयता:बाढ़ से ग्रस्त पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद की, दो लाख टन चावल के निर्यात को मंजूरी, 27 हजार टन की पहली खेप भिजवाई
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 दिसंबर 2024) बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार …