रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी मिली लावारिस स्कोर्पियो कार का मालिक मृत पाया गया है। एसयूवी के मालिक की लाश मुंबई में एक तट के पास पाई गई। इससे इस साजिश का रहस्य और गहरा गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारण मौत का केस दर्ज किया है।
बता दें कि साउथ मुंबई स्थित मुकेश अंबानी की 27 मंजिला इमारत एंटीलिया के पास उस शख्स की कार लावारिस हालत में पाई गई थी। इस कार की तलाशी के दौरान बम रोधी दस्ते को 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं, जो बेहद खतरनाक विस्फोटक माना जाता है।
इस विस्फोटक सामग्री के साथ एक धमकी भरा खत भी मिला था। इसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए लिखा था कि इस बार इसे असंबेल नहीं किया गया है, लेकिन सावधान रहें, अगली बार ऐसा नहीं होगा। लावारिस एसयूवी मिलने के अगले दिन ही पुलिस को उसके मालिक ने यह बताया था कि उसकी गाड़ी कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी। कार का ये मालिक विक्रोली इलाके में रहता था।
कार के अंदर कुछ नंबर प्लेटें भी मिली थीं। तब मुंबई पुलिस प्रवक्ता ने कहा था कि कार के अंदर जो नंबर प्लेटें मिली हैं, वे मुकेश अंबानी के सुरक्षा दस्ते में शामिल एक वाहन के नंबर से मेल खाती है।