नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान को हास्यास्पद बताया है कि इमरजेंसी यानी आपातकाल के समय सरकारी संस्थानों को कमजोर नहीं किया गया। जावड़ेकर ने कहा इमरजेंसी के दौरान उस वक्त की सरकार द्वारा सारे संगठनों को कमजोर किया गया था। एमपी, एमएलए को गिरफ्तार किया गया। लगभग सारी पार्टियों को बैन किया गया था। यही नहीं, अखबारों को भी बंद किया गया था। जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस को समझने में काफी समय लगेगा। आरएसएस दुनिया में देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला है।
गौरतलब है कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल एक गलती थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि उस दौरान जो भी हुआ, वह गलत था। हालांकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य से बिलकुल अलग था, क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया और आज जो हो रहा है, वो उससे भी बुरा है। अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ ऑनलाइन चर्चा में राहुल गांधी ने यह बात कही थी।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
