नई दिल्ली। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। भारत में टीकाकरण की अभियान शुरुआत 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। धीमी गति से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान अब तेजी पकड़ने लगा है। 16 जनवरी से अब तक 27,920 सेशन में 15.82 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई है।
सरकार ने कहा कि कुल 1,283 लोगों में अब तक प्रतिकूल असर दिखने की घटनाएं समाने आई है, जो कि कुल टीकाकरण का महज 0.08 प्रतिशत है। सिर्फ 11 लोगों यानी 0.0007 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगने के बाद अस्पाताल में भर्ती करना पड़ा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीका लगने के बाद अब तक कुल छह लोगों की मौत हुई है। अब तक हुई किसी भी मौत का टीकाकरण से कोई संबंध नहीं पाया गया है।
पहले हफ्ते में सुस्त शुरुआत के बाद, भारत में टीकाकरण की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। सातवें दिन तक करीब 3.5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना वैक्सीन के लिए खासतौर पर तैयार किए गए को-विन के डेटाबेस में बदलाव करने से वाक-इन वैक्सीनेशन की अनुमति मिलने से संख्या में वृद्धि हुई है। उदाहरण के लिए, ऐसे स्वास्थ्यकर्मी, जो कि एक निश्चित तारीख पर नहीं आए, वे भी आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।






Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
