Breaking News

काशीपुर :राष्ट्रीय दलों ने बीस साल में उत्तराखंड को किया बदहाल :भट्ट

काशीपुर । सर्वजन स्वराज पार्टी के पार्टी अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट ने कहा कि  उनका दल  20 सालो तक राज्य को बदहाली के कगार पर पहुंचाने का राष्ट्रीय दलों से हिसाब लेगी। 

यहाँ रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान प्रेस वार्ता में देवेश्वर भट्ट ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कुम्भकरण की नींद सो रहे है जबकि राज्य कर्जदार होता जा रहा है । बेरोजगारी से युवा निढाल है। भ्रष्टाचार और महंगाई से जनता की हालत पस्त हो गई है। उन्होंने मांग की राज्य के नौजवानों को शत प्रतिशत रोजगार दिया जाये।  2022 में सत्ता में आने पर हम 100 प्रतिशत देने का वादा करते है । हम राज्य के नोजवानो के रोजगार की लड़ाई लड़ेंगे। 

इससे पूर्व  आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता  काशीपुर के अध्यक्ष भरत सिंह बिष्ट तथा संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके पाल द्वारा किया गया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट व कार्यकारीअध्यक्ष माननीय जगत राम डोगरा ,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके पाल,राष्ट्रीय प्रचार सचिव दुर्गा प्रसाद ,जनपद उधमसिंह नगर प्रभारी  राजकमल जी सहित कई अन्य कार्यकर्ता,व पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

बैठक में कहा कि पार्टी राज्य में अपने संगठन व कार्यक्रमों के लिये अभियान चलाएगी। आज काशीपुर में कई लोगो ने   पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  प्रदीप  ,शमीम  ,विकास  अरुण बिष्ट  निशांत नेगी,मुज्जसिम  ,राघव थपलियाल  आदि ने पार्टी में विश्वास रखते हुए पार्टी का दामन थाम लिया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एस सी गुड़िया आईएमटी के बीसीए प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2025) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-