@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बचाव के लिए स्वीकृत ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपये प्रति वायल होगी। सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन का ऑर्डर आज मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार कोविशील्ड की कुछ मिलियन डोज हर सप्ताह सप्लाई की जाएंगी। शुरुआती में 11 मिलियन (एक करोड़, 10 लाख) डोज की सप्लाई की जा सकती है। गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में बताया था कि 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरूआत की जा सकती है।
बता दें कि ड्रग कंट्रोलर ऑफ ऑफ इंडिया ने जिन दो टीकों के सीमित आपात उपयोग की मंजूरी दी है, उनमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका के द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर तैयार कोविशील्ड तथा घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक के द्वारा विकसित पूर्णत: स्वदेशी कोवैक्सीन शामिल है। केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका सबसे पहले टीका लगाया जाएगा, जो निशुल्क होगा। पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू होगा। हालांकि हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा अन्य को टीका मुफ्त मिलेगा या नहीं, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है।




Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal