@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। यहाँ स्थित विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के मंत्रियों के बीच आठवें दौर की वार्ता बेनतीजा रही।
बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर ही अड़े रहे। सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वे एक बार फिर से किसान संगठनों से बात करेंगे। दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होगी। बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 जनवरी को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। तीनों कृषि क़ानूनों को वापिस लेने पर और एमएसपी दोनों मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। हमने बता दिया है कि क़ानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal