@ शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि अगर केंद्र सरकार उनकी कोरोनावायरस वैक्सीन कोविशील्ड को बाजार में बेचने की इजाजत देती है, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी। पूनावाला ने कहा, ‘सरकार के लिए हम वैक्सीन बेहद खास कीमत में मुहैया कराएंगे। पहली 100 मिलियन डोज की कीमत 200 रुपये प्रति डोज होगी. इसके बाद ये अलग-अलग दामों में दी जाएगी।’
अदार पूनावाला ने कहा, ‘लेकिन मुझे सिर्फ इतना कहना है कि हम जो कुछ भी सरकार को देंगे, वे इसे भारत के लोगों को मुफ्त में प्रदान करने जा रहे हैं और जब हम बाद में इसे निजी बाजार में बेचेंगे, तो इसकी एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी। हर व्यक्ति को दो डोज लगवानी होंगी, तो इसकी प्रति व्यक्ति कीमत 2000 रुपये होगी।’
पूनावाला ने आगे कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सभी कागजी कार्यवाही अगले 7 से 10 दिनों में पूरी हो जाएंगी। इसके बाद इसकी ज्यादा से ज्यादा पूर्ति के लिए प्रयास किए जाएंगे। आशा है कि अगले एक महीने में 70 से 80 मिलियन डोज की सप्लाई कर दी जाएगी।’ सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि मार्च तक कंपनी वैक्सीन के उत्पादन को डबल कर देगी लेकिन बाजार में इसकी उपलब्धता को सरकार तय करेगी।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal