देहरादून । प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स में उपचार के लिए ले जाया जा रहा है। वह 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आये थे। तब से वह होम आइसोलेशन में थे ।
कल 27 दिसंबर रविवार को उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ जांच में मुख्यमंत्री के सीने में इंफेक्शन का पता चला। इसके बाद उन्हें दिल्ल्ली स्थित एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया गया। आज सुबह सीएम को दिल्ली एम्स में ले जाया गया है।