@शशांक राणा
चमोली। आज सती शिरोमणि माता अनुसूया की रथ डोली अपने गर्भगृह से नोदी मेले के लिए बाहर निकली । माता ने अनुसूया मंदिर में अपने भक्तों को आशीष वचन देकर सिरोली गांव का भ्रमण करते हुए रात्रि विश्राम के लिए अनुसूया गेट मंडल में ध्याणी घर पर पहुंची।
कल माता अपनी छोटी बहन माँ ज्वाला के साथ मंडल गांव में अर्घ लेकर अन्य बहनों के साथ रात्रि विश्राम के लिए अनुसूया मंदिर पहुंचेगी। 29 दिसम्बर को सभी डोलियां पूजा अर्चना के बाद अपने अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगी। कोविड के मद्देनजर प्रत्येक डोली के साथ 12 लोगो को जाने की अनुमति रहेगी।