Breaking News

किसान आंदोलन :13 किसानों पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, खट्टर को काले झंडे दिखाये थे

@शब्द दूत ब्यूरो

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आंदोलनकारियों द्वारा काले झंडे दिखाने के मामले में 13 किसानों पर हत्या की कोशिश का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने कथित रूप से खट्टर के काफिले को रोकने की कोशिश की थी और उनकी गाड़ियों पर लाठियां फेंकी थी, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर और दंगा फैलाने सहित कई आरोपों में केस दर्ज किया है। खट्टर अंबाला में किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां किसानों के एक समूह ने कथित रूप से उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की थी।

कथित रूप से कुछ किसानों ने खट्टर के काफिले को ही ब्लॉक कर दिया था और आगे नहीं जाने दे रहे थे, जिसके कुछ देर बाद पुलिस खट्टर को वहां से निकाल पाई थी।

दरअसल, निकाय चुनावों के चलते खट्टर बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त मेयर प्रत्याशी और पार्षदों के चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया के साथ अंबाला पहुंचे थे। इस दौरान कृषि कानूनों के विरोध में मुख्यंत्री का अंबाला के किसानों द्वारा ज़ोरदार विरोध किया गया। पुलिस प्रशासन को भी भारी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-